ENG vs PAK: Stuart Broad praises Pakistan's batting sensation Babar Azam | Oneindia Sports

2020-08-15 350

Stuart Broad got the better of Babar Azam in Pakistan's first innings of the Southampton Test. Amid several rain delays, England remain on top of Pakistan with regular breakthroughs.Broad spoke about Babar Azam after dismissing him for 47.

इंग्लैंड की तेज सनसनी स्टुअर्ट ब्रॉड ने साउथेम्प्टन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का विकेट लेने पर अपनी अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की है। लगभग ढाई घंटे तक क्रीज पर रहने के बाद बाबर ब्रॉड की शानदार गेंद पर आउट हुए। बीबीसी से बात करते हुए, ब्रॉड ने कहा, "बाबर आजम एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी है, हमें पता था कि वह एक बड़ा विकेट होगा और मैं उसे आउट करके खुश था।

#ENGvsPAK #StuartBroad #BabarAzam